मेरा िप्रय त्याेहार निबंध
Answers
Note: We don't know what is ur favorite festival but I gave u Holi and Diwali....
You choose the one....
1. मेरा िप्रय त्याेहार निबंध
होली मेरा सबसे प्रिय त्योहार है । इस दिन घर-घर में उमंग एवं प्रसन्नता छायी रहती है । बाजारों में कई दिनों पूर्व से ही चहल-पहल देखी जा सकती है । मैं होली के अवसर पर माता-पिता के साथ खरीदारी करने जाता हूँ । नये वस्त्र, रंग, अबीर, पिचकारी आदि की खरीदारी करता हूँ । इनके अलावा पकवानों की सामग्री भी खरीदी जाती है । होली के दिन बहुत धूम- धाम रहती है । मैं अपने मित्रों तथा हमउम्र लोगों पर रंग डालता हूँ । मित्र भी मेरे साथ होली खेलते हैं । पिताजी तथा बुजुर्ग माथे पर गुलाल लगाकर मुझे आशीर्वाद देते हैं । फिर पुए-पकवानों को खाने तथा खिलाने का सिलसिला आरंभ होता है । गिन तथा गलियों में लोग खुश होकर नाचते हैं तथा एक-दूसरे पर रंग डालते हैं । इस दिन लोग आपसी वैर और द्वेष भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं । शाम को ढ़ोल-नगाड़े बजाए जाते हैं । लोग गीत गाकर नाचते हैं । मैं इन कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लेता हूँ । रंगों का त्योहार होली मुझे बहुत ही आकर्षक लगता है । यह हमें बुराई से दूर रहने तथा अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है ।
2. मेरा िप्रय त्याेहार निबंध
भारत देश में अनेकों त्यौहार मनाए जाते हैं| इन्ही त्यौहारों में दिवाली का त्यौहार भी है.
दीपावली का त्यौहार हिन्दू धर्म के लिए बहुत ही बड़ा त्यौहार है| दीपावली का त्यौहार अक्टूबर या नवम्बर में होता है| दीपावली का त्यौहार भगवान श्री राम जी के चौदह वर्ष वनवास काटने के बाद अपने घर अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है.
दिवाली के दिन अयोध्या वासीयों ने घी के दीपक जलाए थे और आज भी अयोध्या में दीपावली का त्यौहार सबसे ज्यादा मनाया जाता है.
आज के समय में लोग दीपावली की खुशी में घी, सरसो का तेल आदि से घरों में दिये जलाते है और घरों की शोभा बड़ाते हैं साथ में घरों को विभिन्न चीजों आदि से सजाते हैं.
सालों के बाद लोग दीपावली के दिन पटाखों का इस्तेमाल भी करने लगे हैं| दीपावली का अर्थ होता है दीपों की आवली अर्थात दीपों की पंक्तियाँ और ढेर सारी दीपों की पंक्तियों को दीपावली कहा जाता है.
समय के बदलाव के अनुसार लोग अपने घरों में बिजली की रोशनी वाली लड़ियाँ लगाने लगे हैं लेकिन जो सजावट मिट्टी के दिये से होती है वो किसी अन्य से नहीं|
ऐसा भी कहा जाता है की दीपावली के दिन साफ सफाई रखने से लक्ष्मी का वास होता है| दीपावली के दिन इसीलिए धन की देवी लक्ष्मी माँ और गणेश जी की पूजा होती है.