Hindi, asked by ksswati9, 5 months ago

मेरे पास सिगड़ी है मुझे गरमी लगती है पसीना आ रहा है- वाक्य को उचित
विराम चिन्ह के साथ likhege​

Answers

Answered by SajanJeevika
4

विराम का अर्थ है-रुकना या ठहरना। वक्ता अपने भावों व विचारों को व्यक्त करते समय वाक्य के अन्त में या कभी-कभी बीच में ही साँस लेने के लिए रुकता है, इसे ही विराम कहते हैं। इस प्रकार की रुकावट या विराम साँस लेने के अतिरिक्त अर्थ की स्पष्टता के लिए भी आवश्यक है।

Answered by ItzMissAatma
4

Answer:

लिखने में रुकावट या विराम के स्थानों को जिन चिह्नों द्वारा प्रकट किया जाता है, उन्हें विराम-चिह्न कहते हैं। इनके प्रयोग से वक्ता के अभिप्राय में अधिक स्पष्टता का बोध होता है। इनके अनुचित प्रयोग से अर्थ का अनर्थ भी हो जाता है;

जैसे-

“कल रात एक नवयुवक मेरे पास पैरों में मोजे और जूते, सिर पर टोपी,

हाथ में छड़ी, मुँह में सिगार और कुत्ता पीछे-पीछे लिए आया”।

“कल रात एक नवयुवक मेरे पास, पैरों में मोजे और जूते सिर पर, टोपी

हाथ में, छड़ी मुँह में, सिगार और कुत्ता पीछे-पीछे लिए आया।”

Similar questions