Hindi, asked by pavanvireshparvathan, 5 hours ago

मेरी पाठशाला" इस विषय पर एक अनुच्छेद लिखिए। ( 30 से 40 शब्दों में) (5 Points)

I want copy paste answer .​

Answers

Answered by pawanattri2007
0

Answer:

मेरे विद्यालय का नाम ‘सेंट जोसेफ विद्यालय’ हैं।

मेरे विद्यालय में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई होती है। तथा मेरा विद्यालय तीन मंजिला इमारत का बना हुआ है।

हमारा विद्यालय बहुत ही सुंदर है। और मेरा विद्यालय मुझे बहुत पसंद है।

हमारे विद्यालय में खेल-कूद के लिए बड़ा मैदान है।

हमारे विद्यालय के चारों ओर हरियाली-ही-हरियाली हैं। और हमारे विद्यालय में बगीचे में बहुत सुंदर-सुंदर फूल लगे .

मेरे विद्यालय का नाम ‘राजेंद्र नगर विद्यालय’ है।

मेरा विद्यालय हज़ारीबाग़ में स्थित है।

मेरा विद्यालय मेरे घर से 2 किलोमीटर दूर है।

मेरे विद्यालय में दूर से आने वाले छात्रों और छात्रों के लिए स्कूल वाहन की भी व्यवस्था हैं। मेरा विद्यालय बहुत ही सुंदर है।

हमारे विद्यालय के सभी अध्यापक बहुत ही योग्य व विद्वान है जो हमें अच्छी-अच्छी बातें सिखाते हैं साथ ही वे हमारे प्रेरणा के स्रोत भी हैं।

हमारे विद्यालय में कैंटीन, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब की भी व्यवस्था है।

हमारे विद्यालय में शुद्ध पेयजल और शौचालय की भी उचित व्यवस्था है।

हमारे विद्यालय में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है।

जगह-जगह कूड़ेदान लगाए गए हैं। ताकि विद्यालय हमेशा स्वच्छ रहे।

हमारा विद्यालय सबसे अच्छा हैं।

Hope its helpful to you

Answered by pradeeppatil15142239
0

Answer:

विद्यालय एक ऐसा स्थान है, जहां लोग बहुत कुछ सीखते हैं और पढ़ते हैं। इसे ज्ञान का मंदिर कहा जाता है। अपने विद्यालय या पाठशाला में हम सब जीवन का सबसे ज्यादा समय व्यतीत करते हैं जिसमे हम कई विषयों में शिक्षा लेते हैं।

स्कूल में हमारे अध्यापक गण अपना ज्ञान हमें प्रदान कर सफलता पाने का सही रास्ता दिखाते हैं। आज इस लेख में मैंने मेरे विद्यालय पर बच्चों और विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रस्तुत किया है।

मेरे विद्यालय का नाम और रूप Name and Structure of My School

मेरे विद्यालय का नाम अरविन्द पब्लिक स्कूल है। मेरा विद्यालय बहुत बड़ा और भव्य है, यह भुबनेश्वर में स्थित है।  यह तीन मंजिला है और इसकी  इमारत बहुत ही सुन्दर है। यह मेरे घर के पास शहर के केंद्र में स्थित है।

विद्यालय की दूरी कम होने के कारण मैं चलकर ही विद्यालय जाता हूं। मेरा विद्यालय पूरे राज्य में सबसे अच्छा और बड़ा है। मेरे विद्यालय के चारों ओर का स्थान बहुत शांतिपूर्ण और प्रदूषण से मुक्त है।

Explanation:

please follow and like and mark as brainlist to my answer

Similar questions