Hindi, asked by zaeemkhan2, 7 months ago

मेरी पाठशाला पर हिंदी में निबंध​

Answers

Answered by Vadanya01
12

Explanation:

मेरा पाठशाला बहुत ही सुंदर और स्वच्छ पाठशाला है | मेरे स्कूल का नाम सरस्वती विद्या मंदिर है | यह एक आदर्श विद्यालय है जो गाँव में ही स्थित है | मेरे पाठशाला में कक्षा पहली से लेकर कक्षा दसवीं तक पढाई होती है | मेरा पाठशाला चार मंजिला है मेरे कक्षा क्व सभी कमरे में फर्नीचर और पंखे लगे हुए हैं |

मेरे पाठशाला में बच्चों को बहुत ही अच्छा शिक्षा दिया जाता है | मेरी कक्षा अध्यापक सभी बच्चों से प्यार से पेश आते हैं और प्रतिदिन अच्छी चीजों को सिखाते हैं |

मेरा पाठशाला एक ज्ञान का मंदिर है

पाठशाला को विद्यालय और स्कूल भी कहा जाता है | विद्यालय एक ऐसा स्थान है जहां बच्चों को शिक्षा दिया जाता है | विद्यालय से ही शिक्षा प्राप्त करके बच्चे अपने भविष्य को उज्जवल बनाते हैं | मेरे पाठशाला में बहुत ही दूर-दूर से बच्चे शिक्षा लेने के लिए आते हैं | मेरी पाठशाला मुझे बहुत ही पसंद है

मेरे पाठशाला की विशेषत

मेरे विद्यालय में कुल ५० कक्षाएँ हैं | मेरे विद्यालय में ७० काबिल शिक्षक हैं | ३२ सहायक शिक्षक, एक प्रधानाचार्य हैं और १५ गेट कीपर हैं | मेरे पाठशाला में प्रधानाचार्य जी का कमरा विशेष रूप से सजा हुआ है | कमरे में महात्मा गाँधी जैसे अन्य नेताओं का फोटो भी लगा हुआ है | इसके अलावा कर्मचारी वर्ग का रूम, पुस्तकालय, संगणक रूम और प्रयोगशाला आदि हैं |

Answered by pankajkumar1253
5

Hello friend!

मेरा पाठशाला बहुत ही सुंदर और स्वच्छ पाठशाला है | मेरे स्कूल का नाम सरस्वती विद्या मंदिर है | यह एक आदर्श विद्यालय है जो गाँव में ही स्थित है | मेरे पाठशाला में कक्षा पहली से लेकर कक्षा दसवीं तक पढाई होती है | मेरा पाठशाला चार मंजिला है मेरे कक्षा क्व सभी कमरे में फर्नीचर और पंखे लगे हुए हैं |

मेरा पाठशाला बहुत ही सुंदर और स्वच्छ पाठशाला है | मेरे स्कूल का नाम सरस्वती विद्या मंदिर है | यह एक आदर्श विद्यालय है जो गाँव में ही स्थित है | मेरे पाठशाला में कक्षा पहली से लेकर कक्षा दसवीं तक पढाई होती है | मेरा पाठशाला चार मंजिला है मेरे कक्षा क्व सभी कमरे में फर्नीचर और पंखे लगे हुए हैं |मेरे पाठशाला में बच्चों को बहुत ही अच्छा शिक्षा दिया जाता है | मेरी कक्षा अध्यापक सभी बच्चों से प्यार से पेश आते हैं और प्रतिदिन अच्छी चीजों को सिखाते हैं |मेरे विद्यालय में कुल ५० कक्षाएँ हैं | मेरे विद्यालय में ७० काबिल शिक्षक हैं | ३२ सहायक शिक्षक, एक प्रधानाचार्य हैं और १५ गेट कीपर हैं | मेरे पाठशाला में प्रधानाचार्य जी का कमरा विशेष रूप से सजा हुआ है | कमरे में महात्मा गाँधी जैसे अन्य नेताओं का फोटो भी लगा हुआ है | इसके अलावा कर्मचारी वर्ग का रूम, पुस्तकालय, संगणक रूम और प्रयोगशाला आदि हैं |मेरी पाठशाला सुबह प्रातः काल ७ बजे से लेकर १:३० बजे तक का है | मेरे पाठशाला में दूर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल बस की व्यवस्था प्रदान की गई है | सुबह प्राथना के साथ पढाई की शुरुआत होती है | मेरी पाठशाला अनुशासनप्रिय है, पालन नहीं करने वाले विद्यार्थियों को कड़ी दंड प्रावधान है |

Similar questions