Hindi, asked by zaid97971, 3 months ago

मेरी पाठशाला पर निबंध class 6​

Answers

Answered by Simran14pal
4

Answer:

स्कूल ज्ञान का मंदिर है और यहाँ हम सामाजिक और व्यवसायिक जीवन के लिये तैयार होते है। दान के दिये हुए पैसे और भूमि के साथ पर 1990 में मेरा स्कूल बना। मेरे स्कूल का वातावरण बहुत खुशनुमा और इसका पर्यावरण बहुत स्वच्छ और आकर्षक है। मेरा स्कूल खेल के मैदान के बीचों-बीच है।

i think its helpful for u........

Answered by shubhambungla
6

Explanation:

मेरा पाठशाला बहुत ही सुंदर और स्वच्छ पाठशाला है | मेरे स्कूल का नाम सरस्वती विद्या मंदिर है | यह एक आदर्श विद्यालय है जो गाँव में ही स्थित है | मेरे पाठशाला में कक्षा पहली से लेकर कक्षा दसवीं तक पढाई होती है | मेरा पाठशाला चार मंजिला है मेरे कक्षा क्व सभी कमरे में फर्नीचर और पंखे लगे हुए हैं |

मेरे पाठशाला में बच्चों को बहुत ही अच्छा शिक्षा दिया जाता है | मेरी कक्षा अध्यापक सभी बच्चों से प्यार से पेश आते हैं और प्रतिदिन अच्छी चीजों को सिखाते हैं |

पाठशाला को विद्यालय और स्कूल भी कहा जाता है | विद्यालय एक ऐसा स्थान है जहां बच्चों को शिक्षा दिया जाता है | विद्यालय से ही शिक्षा प्राप्त करके बच्चे अपने भविष्य को उज्जवल बनाते हैं | मेरे पाठशाला में बहुत ही दूर-दूर से बच्चे शिक्षा लेने के लिए आते हैं | मेरी पाठशाला मुझे बहुत ही पसंद है |

Similar questions