मेरा परिवार मेरा अभिमान पर कविता लिखें
Answers
Answered by
3
मेरा परिवार मेरा अभिमान
वो आंगन बड़ा खास है
इसमें रहने वाला हर शख्स मेरे दिल के बहुत पास है
रहकर घर से दूर आती हर चीज़ की बड़ी याद है
खोली आँखे सम्भाला होश तो सखी मिल गई
बड़ी बहन के रूप मे रब की रहमत मिल गई
फिर छोटे होने का हक मुझ से छीन लिया गया
जब मेरे छोटे भाई ने जन्म लिया
फिर तो ज़िन्दगी की शांंति भंग हुई
क्योकी रोज़ ही तो हमारी जंग हुई
अब मां पापा के बारे में क्या ही बताऊं
रब करे मेहरबानी सब कुछ उन पर लुटाऊं
उनसे मिला ज्ञान मान पहचान समान और सम्मान है
यह जीवन भी बस उन्ही्ं काे दान है
उनके पास हर गम का समाधान है
हमारे लिए वो रब की पहचान है
यह मेरा परिवार है जिससे मेरा नाम है
यह मेरा परिवार है जिस पर मुझे अभिमान है
PLZ MARK AS BRAINLIEST
Similar questions