Hindi, asked by prince5511, 1 year ago

मेरा परिवार पर निबंध​

Answers

Answered by whamwham
7

मेरे प्यारे तारे

मै, मेरी बड़ी बहन​, मेरे माता-पिता और मेरे दादी-दादू वे चांद के टुकड़े है जो मेरे परिवार को पूरा करते हैं। बहुत हँसे हैं, बहुत रोए हैं, बहुत युद्ध भी लड़ें हैं, लेकिन हम एक दूसरे के सब कुछ हैं।

मै हुँ मेरे परिवार की आँखों का तारा। आँखों का तारा से केवल मनपसंद ही तातपर्य नही, आखों का तारा यानी सबका रोंदु बच्चा! आधे से ज़्यादा बार तो मेरी ही आखों से हज़ारों नदियाँ बह जातीं हैं। कभी बहन ने टाँग खीची, कभी टी.वी शुरु नही हो रहा, कभी चीटी पीछे पड़ गई। मेरी बहन है वह तारा जिसकी चमक सूरज जैसी लुभावनी है। स्कूल मे सारी अध्यापक व अध्यापिकाएँ इनके प्रशंसक हैं, और इधर मै, अध्यापक के नाम से ही हक्का बक्का हो जाती। मेरे माता-पिता भी कुछ कम नही। मेरी माँ कुछ भी बना सकती हैं- चाहे वह स्वादिष्ट खाना हो या शैतानी करने पर एक ज़ोर का तमाचा। मेरे पिता सामान्य लेकिन प्रभावी हैं, जो इन सितरों को जोड़ के रखते हैं। मेरे दादी-दादू अनुभवी सितारें हैं। मेरी दादी को गाने, खाने और ताश मे कोइ नही हरा सकता। मेरे दादू का चांद सा रोशन चहरा, और नन्हे बाल सुनहरे सभी के दिलों मे बसे रहते हैं। उनकी मुस्कान सबसे ज़्यादा चमकीली थी।

ऐसी है मेरा छोटी सितारों की दुनिया, जो इस बड़े अंतरिक्ष के हर मुकाम पर​ मेरा साथ देती है।

Answered by sanojsanoj
4

Answer:

jai sri ram......

Explanation:

follow me....

Similar questions