मेरा परीये मित्र पर अनुच्छेद लेखन लिखे
Answers
Answer:
सच्चा मित्र वह होता है, जिसे हम अपनी निजी जीवन की संपूर्ण बातें बता सकते हैं और वह उन बातों को गुप्त ही रखें, तो अपना सच्चा दोस्त कहलाता है और यह सच्चे दोस्त के एक शानदार गुण है। सच्चा मित्र हमें कभी भी नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करेगा। वह हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए ही प्रेरित करेगा ना कि वह अपनी टांग खिंचाई करेगा।
Answer:
Explanation:
मेरा नाम मोहित है। में कक्षा सात का छात्र हुँ। यू तो मेरी क्लास में बहुत से विद्यार्थी पढ़ते है लेकिन इस सब मे अर्जुन को में बहुत पसंद करता हूँ। वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। वह होशियार होने के साथ ही बहुत मेहनती भी है। वेसे भी जिसका कोई दोस्त नही होता वह बहुत दुर्भाग्यशाली होता है, और ऐसा जो मानता है कि उसके बहुत से मित्र है। लेकिन सच्चा मित्र किसी -किसी को ही मिलता है। पर में इस मामले में बहुत की ख़ुशनसीबी हुँ। क्योंकि मेरा मित्र अर्जुन सच्चा होने के साथ ही बहुत ईमानदार और मेहनती है।
अर्जुन मन का सुन्दर लड़का है। वह अच्छे परिवार से सम्बन्ध रखता है। उसके पिता सरकारी डॉक्टर है। उसकी माँ एक कॉलेज में अध्यपिका है। वह भी मुझे अत्यंत प्यार और स्नेह करता है। वह मेरी कोई भी परेशानी या उलझनें में मेरी बहुत मदद करता है। उसकी प्रसंशा सभी विद्यार्थी करते है। ऐसे मित्र बनाये नही जाते पहचाने जाते है। जिसे मेने पहचाना। ओर ऐसे मित्रो की मित्रता दिन व दिन बढ़ती हैं ना कि कम होती है।