Hindi, asked by Divyrajpatel, 7 months ago

मेरा पसंदीदा फूल अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by rohillanirmal
4

Answer:

मेरा प्रिय फूल 'कमल' है। इसे वैज्ञानिक रूप से 'Nelumbo Nucifera' के नाम से जानते हैं। यह एक पवित्र फूल के रूप में जाना जाता है। प्राचीन भारत की कला में इसको बखूबी प्रयोग किया गया है। कमल अति प्राचीन समय से ही भारतीय संस्कृति का प्रतीक रहा है। कमल भारत का राष्ट्रीय फूल भी है।

कमल दो रंगों में पाया जाता है: सफ़ेद एवं गुलाबी। यह तालाबों, पोखरों एवं कीचड़ भरी जगहों में पाया जाता है। इसकी सुन्दरता मनमोहनी होती है जिसे देखकर ही कहावत का प्रयोग होता है की 'कीचड़ में भी कमल खिलता है'। हिन्दू मान्यता के अनुसार कमल धन की देवी लक्ष्मी का सिंहासन है।

Answered by Rishabh5534s
3

Answer:

फूल कई तरह के होते हैं लाल, पीले,गुलाबी,सफेद. इन फूलों की खूबसूरती वाकई में देखने लायक होती है. ... तरह तरह के फूलों में मेरा सबसे पसंदीदा फूल गुलाब है जो मुझे बहुत ही प्रिय है यह लाल, गुलाबी,बैंगनी, सफेद आदि रंगों में पाया जाता है जिसकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं होता.

Similar questions