Hindi, asked by vj918269, 1 day ago

मेरा पसंदीदा ऋतु winter. asse ​

Answers

Answered by bhanvi8238
0

मेरा पसंदीदा ऋतु : सर्दी

वैसे तो मुझे सभी ऋतु पसंद है पर सर्दी की ऋतु मेरी पसंदीदा है

सर्दी की ऋतु ज्यादातर अक्टूबर से मार्च तक कि होती है। इस ऋतु के 5 महीने होते है।दुनिया में लगभग 4 ऋतु है। मुझे सर्दी कि ऋतु इसलिए पसंद है क्योंकि उस मौसम मै नींद बहुत आची आती है और यह हमारे स्वस्थ के लिए लाभकरी है सर्दी के मौसम मै हम अपने परिवार के साथ रजाई ओढ़ कर बाते करते है और उनके साथ अपना समय व्यतीत करते है। इस मौसम मै हमें कई नए नए तरह के मेवे भी मिलते है जैसे - मूंगफली,अखरोट अन्य। इसके साथ ही हमें कई स्वादिष्ट चीज़े खाने को मिलती है जैसे - गचक , रेवड़ी अन्य। सर्दी की ऋतु मै हमें अपना ध्यान रखा चाहिए ताकि हम बीमार ना हो जाए इसके लिए हमें चवनप्राश अन्य ऐसी वस्तुएं ग्रहण करनी चाहिए जिसने हमारी अंदरुनी सहन शक्ति मजबूत हो जाए।

Here is your answer please mark me as a brainlist

Similar questions