Hindi, asked by sanjeevgill1257, 8 months ago

मेरे संग की औरतें' पाठ के आधार पर बताइए चोर किसके कमरे में घुस गया था?

A.

लेखिका की नानी के कमरे में

B.

लेखिका की माँ के कमरे में

C.

लेखिका की परदादी के कमरे में

Answers

Answered by akanksha594
1

Answer:

लेखिका की माँ के कमरे में

Explanation:

आशा है कि यह उत्तर आपके लिए सहयोगी है।

Answered by bhatiamona
0

मेरे संग की औरतें' पाठ के आधार पर बताइए चोर किसके कमरे में घुस गया था?

A. लेखिका की नानी के कमरे में

B. लेखिका की माँ के कमरे में

C. लेखिका की परदादी के कमरे में

सही जवाब :

C. लेखिका की परदादी के कमरे में

व्याख्या :

'मेरे संग की औरतें' पाठ के आधार पर कहे तो चोर लेखिका की परदादी के कमरे में घुस गया था। एक बार लेखिका मृदुला गर्ग के घर के सभी लोग शादी के सिलसिले में नकुड़ की हवेली दूसरे गांव में गए हुए थे। घर की औरतें रतजगा करके नाच गाना कर  थीं। नाचगाने और ढोलक की थाप के शोर के बीच एक चोर सेंध लगाकर हवेली में घुस गया। इस बात की किसी को खबर नहीं हुई।

जिस कमरे में चोर घुसा उसमें लेखिका की परदादी सोई हुई थी। आहट सुनकर लेखिका की परदादी उठ गई और उन्होंने पूछा कौन है? चोर बोला कि मैं चोर हूँ। तब लेखिका की परदादी ने कहा पहले पानी पिला। चोर हिचकिचिया। फिर उसने लेखिका की परदादी को पानी लाकर दिया। तब परदादी ने कहा कि तूने मुझे पानी पिला दिया है अब तू मेरा बेटा हुआ। चोर भी लेखिका की परदादी की इस बात से द्रवित हो उठा और उसने चोरी छोड़कर मेहनत करना शुरू कर दिया।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/19587970

लेखिका मृदुला गर्ग की दादी ने क्या मन्नत मांगी थी​?

https://brainly.in/question/32126324

शादी के बाद लेखिका ' मृदुला गर्ग' बिहार के किस छोटे से कस्बे में रहीं? (क) कर्नाटक में (रव) बागलकोट में (ग) डालमियानगर में (घ) इनमें से कहीं नहीं

Similar questions
Math, 1 year ago