मोर सुंदर पक्षी है - विशेषण पहचानिए ।
___B) पक्षी
A) मोर
Answers
मोर सुंदर पक्षी है।
इस वाक्य में विशेषण होगा...
➲ सुंदर
‘मोर सुंदर पक्षी है’, में ‘सुंदर’ विशेषण होगा और ‘पक्षी’ विशेष्य होगा, जो कि एक संज्ञा शब्द है।
✎... विशेषण की परिभाषा के अनुसार है, जब कोई शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करे तो वो विशेषण कहलाता है। संज्ञा अथवा सर्वनाम के जैसे शब्द की विशेषता प्रकट की जाती है उसे शब्द को विशेष्य कहते हैं।
विशेषण चार प्रकार के होते हैं।
• गुणवाचक विशेषण
• परिमाण वाचक विशेषण
• संख्यावाचक विशेषण
• सार्वनामिक विशेषण
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अध्ययन का विशेषण क्या होगा?
https://brainly.in/question/8273012
“यह समस्या अत्यंत कठिन है।” में अत्यंत क्या है
| (A) संज्ञा
(c) जिया
| (C) प्रविशेषण
(D) विशेषण
https://brainly.in/question/11655876
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○