Hindi, asked by ayushKumar27oct2007, 5 months ago

मेरा सुंदर सपना कि मैं अध्यापिका बनो 80 से 100 शब्दों में ​

Answers

Answered by Anonymous
442

Answer:

{\large \bold{\boxed{\red{✠मैं\: अध्यापक\:  बनुँ }}}}

✿ प्रत्येक मनुष्य सपना देखता है।यदि जीवन में कुछ करना है,तो सपने देखना भी आवश्यक है।मेरा भी सपना है की मैं एक अध्यापक बनूँ।और अपने गांव,समाज देश का नाम रौशन करूँ।इसके लिये सबसे पहले मैने अपने घरवालों और अध्यापक को बताया।सब ने मुझे सलाह दी की सबसे पहले मैं अपनी पढ़ाई पूरी करूँ।तत्पश्चात् मैं अपने इस सपने को साकार करूँ।सब ने कहाँ की इस देश में शिक्षित और सभ्य अध्यापकों की बहुत कमी है।बस,इसके लिये मुझे अथक परिश्रम करना होगा।दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं,जिसे मनुष्य न कर सके।कहने का तात्पर्य यह है कि हमें यदि अपना सपना पूरा करना है अथवा लक्ष्य को प्राप्त करना है तो,'असंभव' शब्द को अपने मस्तिष्क से निकालकर फेंकना होगा।मुझे स्वयं पर दृढ़ विश्वास है की मैं एक दिन अवश्य अध्यापक बनुँगा और अपना सपना साकार करूंगा।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

\boxed {\red{✠अधिक  \: जानें}}

✿ essay on mera sundar sapna

https://brainly.in/question/1088653?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question


starlight321: धन्यवाद जी✨
Answered by Anonymous
0

अध्यापक बनुँगा और अपना सपना साकार करूंगा।

 \leqslant  \geqslant

Similar questions