मेरे सहयात्री संस्मरण में अमृतलाल बेगड किन किन सहयात्रियों का उल्लेख किया है ?
Answers
Answered by
0
¿ मेरे सहयात्री संस्मरण में अमृतलाल वेगड़ ने किन-किन सहयात्रियों का उल्लेख किया है स्पष्ट लिखिए ।
✎... मेरे सहयात्री यात्रा वृतांत में लेखक अमृतलाल वेगड़ ने जिन सहयात्रियों का उल्लेख किया है। उनमें लेखक की पत्नी कांता, लेखक के पुत्र का सहपाठी अशोक तिवारी, मुंबई से आए 4 लोग 64 वर्ष के रमेश शाह, 64 वर्ष की हंसा, 36 वर्ष के उनके पुत्र संजय तथा 56 वर्ष के उनके मित्र गार्गी देसाई थे। इसके अलावा दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल से डॉक्टर अखिल मिश्रा, अरविंद गुरु तथा उनकी पत्नी मंजरी भी आए थे। इसके अतिरिक्त फगनू, घनश्याम और गरीबा नामक तीन लोग लेखक के सहायक के रूप में लेखक के सहयात्री बने।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions