Hindi, asked by rasdeep25, 7 months ago

मेरा सपना अभिनेत्री पर अनुच्छेद

Answers

Answered by mahakalFAN
1

Answer:

किसी ने सही कहा है कि "जब आप अपने डर के आगे अपने सपनों को ज्यादा महत्व देंगे तो चमत्कार हो सकते हैं"। सपने आवश्यक हैं लेकिन यह केवल तभी हो सकता है जब आप अपने पूरे दिल से बड़ा सपना देखें। तभी आप बड़े सपने को हासिल करने में सक्षम होंगे। जैसा कि छात्रों का सपना अच्छे अंक हासिल करना है, अच्छे दोस्त बनाना हैं, परिवार से सहयोग प्राप्त करें और जीवन में कुछ बड़ा करें।

Answered by Anonymous
1

Answer:

मैं कल रात को सपना देख ‌ रही थी कि मैं आसमान में हूं और मेरे सारे ओर परियां खड़ी है मैं देख कर आश्चर्यचकित हुई और मैंने उन सब से पूछा कि मुझे यहां क्यों लाया गया है पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया और बोला कि तुम यहां पर सो जाओ मैं बहुत ही डरी हुई थी पर मुझे वहां पर सोने में अच्छा लगा अगली सुबह जब मैं उठी तो वह सभी पडिया मुझे बोल रही थी कि तुम यहां पर इसलिए लाई गई हो क्योंकि तुम एक मिडिल लड़की हो और तुम एक भयानक परी से लड़ सकती हूं पर मैं थोड़ी आश्चर्यचकित हुई और उनसे कहा कि मुझे धरती पर वापस भेज दीजिए पर उन्होंने ना कहा उस उस समय मुझे बहुत गुस्सा आया और मैंने बोला कि मुझे छोड़ दो प्लीज वरना मुझे अच्छा नहीं लगेगा उन्होंने बोला कि तुम एक बहादुर लड़की हो तुम उससे खत्म करके जाओ उस भयानक परी को फिर मुझे मानना ही पड़ा बड़े दुखी मन से और जब वह भयानक पड़ी आई तो वह एकदम छोटी सी थी पर वह जादू करनी थी जो मुझे फसाना चाहती थी अपने जाल में और पर मैंने उसे बहादुरी से खत्म कर दिया और सभी परियों ने मुझे धरती पर भेज दिया उस समय में बहुत ही डरी हुई थी तभी मेरीमां ने मुझे बुलाया और मुझे उठाया और बोला कि उठो तुम्हें पाठशाला जाना है यह एक बहुत ही भयानक सपना था और बहुत ही अच्छा सपना भी था|

Similar questions