India Languages, asked by mamtabothra519, 10 months ago

‘मेरा सपनों का भारत’ (लॉकडाउन के बाद ) इस विषय पर १००-१५०

शब्दों में एक नबं लखें |​

Answers

Answered by krushita
1

Answer:

मैम, हम गरीब लोग हैं, हमारी कौन परवाह करता है." यह कहना है प्रियंका कुमारी का, जो गुरुग्राम में एक कमरे वाली छोटी सी झुग्गी में रहती है. मैंने आसपास नजर दौड़ाई तो मुझे कोने में एक अवन दिखा, एक अल्मारी और कुछ देवी देवताओं की तस्वीरें.

मई के मध्य में मेरी उनसे मुलाकात हुई, देश व्यापी लॉकडाउन लागू होने के करीब दो महीने बाद. वह चाहती हैं कि "कोरोना वायरस जल्दी से खत्म हो जाए". जब मैंने उनसे पूछा कि कोरोना वायरस क्या है, तो प्रियंका ने कहा, "ज्यादा कुछ नहीं पता है. हर कोई मास्क पहन रहा है तो मैं भी पहन रही हूं."

Answered by Simrankaur1025
9

Answer:

भारत मेरा देश है और मुझे अपने देश पर गर्व है। मुझे अपने देश की परंपरा, सांस्कृतिक भावनाएं, जीवन मूल्यों पर गर्व है और हमेशा रहेगा। भारत यह दुनिया का सातवां सबसे विशाल और विस्तृत देश है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे अधिक और घनी आबादी वाला देश है।

Similar questions