Hindi, asked by Shantanu4561, 1 year ago

मेरे सपनो का संसार निबंध लेखन in short

Answers

Answered by Ayucutei
18
हर व्यक्ति की कल्पना करने की क्षमता भी अलग-अलग होती है ,कुछ लोग बचपन से ही कल्पना की दुनिया में खोए रहते हैं जैसे कवि  बचपन से ही कोई कल्पना करके कविता में डूबे रहते हैं … पर अधिक कल्पना करना भी जीवन में कभी कभी मुसीबत पैदा कर देता है कल्पना शीलता का काफ़ी इच्छा हमारे अवचेतन मन में रेकॉर्ड होता रहता है इसी के आधार पर हम किसी की भावनाओं का पता लगातें हैं… पर यह कल्पनाए क्यों ,कहाँ से आती है ?इसके लिए कौन सी रासयनिक क्रिया काम आती है, यह अभी तक पता नही चल पाया है पर जब भी इंसान फुरसत में होता है , तो वह कल्पना के जादुई दुनिया में डूब जाता है तब वो जो असलियत में अपनी ज़िंदगी में नही कर पाता उसको अपनी कल्पना कि दुनिया में सकार करता है और फ़िर से वहीं से प्रेरणा पा के करने की कोशिश करता है !
Answered by dackpower
11

Answer:

मेरे सपनों में एक खूबसूरत दुनिया है

मेरी सपनों की दुनिया बहुत शांतिपूर्ण है

मेरी सपनों की दुनिया में, किसी को भी दूसरे से कोई नुकसान नहीं होता है

मेरी सपनों की दुनिया में, हर कोई एक दूसरे से प्यार करता है

मेरे सपनों की दुनिया में, हर कोई शांति के बारे में सोचता है

एकता और भाईचारा मौजूद है

महिला और पुरुष एक साथ काम करते हैं

कोई यह नहीं कहता कि यह महिला बुरी है

क्योंकि वह पुरुषों के साथ काम करती है

मेरे सपनों की दुनिया में, कोई भी महिला समस्याओं का सामना नहीं करती है

एक महिला होने के कारण।

मेरे सपनों की दुनिया में, सभी लड़कियां और लड़के

एक समान शिक्षा प्राप्त करें।

मेरी सपनों की दुनिया में, जीवन बहुत सुंदर है

सब खुश हैं

युवा और निर्दोष लोग

मारे नहीं जा रहे हैं

कोई विद्रोह नहीं, कोई असुरक्षा नहीं

सभी का आरामदायक जीवन है

सभी को सुकून मिलता है,

अपने बच्चों की चिंता नहीं

विद्यालय जा रहा हूँ

छात्र स्वस्थ होकर लौटे,

आत्मघाती हमले में नहीं मारा गया

Similar questions
Math, 1 year ago