मॉरीशस को हिंद महासागर का मोती क्यों कहा गया है
Answers
Answered by
2
Explanation:
हिन्द महासागर के मोती'
तुम मोती हो हिन्दमहासागर के
गंगा के सागर हो तुम
मुड़िया पहाड़ में छिपी
उर्वरा भूमि बनाने की श्रमिकों की
मंगल गाथा हो तुम.
भारत के गौरव
अफ़्रीका के पहले प्रजातन्त्र हो तुम
मारीशस बेमिसाल हो तुम
भारतीयों के दिलों में बसे
एक छोटा भारत हो तुम .
फ़्रेन्च, क्रियोल, अंग्रेजी और
भारतीय भाषाओं के संगम हो तुम
अपनी धरती पर तीसरी बार
मेजबान हो तुम.
जो भी आया यहाँ
वह तुम्हारा हो गया है.
हाँ मारीशस मुझे तुमसे
प्यार हो गया है.
- सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक', ओस्लो.
-हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
please follow me
Answered by
0
Answer:
hi--i-am-mayank
and-you-nista-na-
7f-
Similar questions