Hindi, asked by aaradhyajaiswal2010, 7 months ago

मूर्ति बनाने वाले के संबंध में हालदार साहब की मन में किस प्रकार के भाव जागृत हुए​

Answers

Answered by shishir303
11

O मूर्ति बनाने वाले के संबंध में हालदार साहब की मन में किस प्रकार के भाव जागृत हुए?

►​ मूर्ति बनाने वाले के संबंध में हालदार के मन में मूर्ति बनाने वाले की कलात्मकता के प्रति सराहनीय भाव उमड़े। हालदार साहब के अनुसार यह एक सफल और सराहनीय प्रयास था। मूर्ति संगमरमर की थी और देखने में सुंदर भी लग रही थी। मूर्ति तो पूरी पत्थर की बनी थी लेकिन उस पर चश्मा पत्थर की नही था। यानि उस पर असली चश्मा चढ़ा दिया गया था। हालदार साहब को ये आयडिया अच्छा लगा कि मूर्ति पत्थर की और चश्मा असली। हालदार साहब को लगा कि ये मूर्ति वाले की कलात्मकता है, और उनके अनुसार ये एक सराहनीय प्रयास था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

‘नेताजी का चश्मा’ इस पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के अंत में हालदार साहब की प्रसन्नता का कारण क्या है ?

https://brainly.in/question/29917320  

..........................................................................................................................................  

कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए। (नेताजी का चश्मा)  

https://brainly.in/question/16457651  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by jawalkarvrunda
4

Answer:

this is the correct answer

Attachments:
Similar questions