मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई। जाके सिर मोर मुकुट, मेरो पति सोई। छाँड़ि दई कुल की कानि, कहा करिहै को संतन ढिग बैठि-बैठि, लोक-लाज खोई। अँसुवन जल सींचि-सींचि प्रेम बेलि बोई। अब तो बेल फैल गई, आणंद फल होई। भगति देखि राजी हुई, जगति देखि रोई दासी मीरा लाल गिरधर, तारो अब मोही।।
plz explain it ..
Answers
Answered by
4
Explanation:
भावर्थ : ये पंक्तियां कृष्णभक्त् मीराबाई के द्वारा रांची गई हैं।
इन पंक्तियों ने मीराबाई कहती हैं-मेरे तो गिरिधर गोपाल अर्थात् श्रीकृष्ण ही मेरे लिए सब कुछ हैं। 'अन्य किसी से मेरा कोई संबंध नहीं है। जिस कृष्ण के सिर पर मोर-मुकुट है, वही मेरा पति है। मैं श्रीकृष्ण को ही अपना पति (रक्षक) मानती हूँ।
Similar questions