Hindi, asked by Adeeti24, 1 year ago

मूर्ति की आंखों पर सरकंडे से बना छोटा सा चश्मा रखा हुआ था। मिश्र वाक्य में बदलिए​

Answers

Answered by bhatiamona
0

मूर्ति की आंखों पर सरकंडे से बना छोटा सा चश्मा रखा हुआ था। मिश्र वाक्य में बदलिए​

मूर्ति की आंखों पर सरकंडे से बना छोटा सा चश्मा रखा हुआ था।

मिश्र वाक्य : मूर्ति की आँखों पर एक छोटा चश्म रखा हुआ था, जो सरकंडे से बना था।

व्याख्या :

मिश्र वाक्य ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं।

मिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में ‘कि’; ‘जो’; ‘क्योंकि’; ‘जितना’; ‘उतना’; ‘जैसा’; ‘वैसा’; ‘जब’; ‘तब’; ‘जहाँ’; ‘वहाँ’; ‘जिधर’; ‘उधर’; ‘अगर/यदि’; ‘तो’; ‘यद्यपि’; ‘तथापि’; आदि का प्रयोग किया जाता है।

Similar questions