Hindi, asked by mukultripathi43625, 2 months ago

मूर्ति के चेहरे पर सरकंडे का बना चश्मा लगा
देखकर
हालदार साहब की आखे क्यों भर आयी​

Answers

Answered by TheUntrustworthy
5

प्रस्तुत प्रश्न पाठ "नेताजी का चश्मा" का है।

प्रश्न:

मूर्ति के चेहरे पर सरकंडे का बना चश्मा लगा देखकर हालदार साहब की आखे क्यों भर आयी?

उत्तर:

मूर्ति के चेहरे पर सरकंडे का बना चश्मा लगा देखकर हालदार साहब भावुक हो गए क्योंकि मूर्ति पे पहले से कोई चश्मा नहीं था, इसलिए एक चसमे वाला (कैप्टन) अपने चस्मो से एक चश्मा पहना देता था, परंतु आज सरकंडे का बना चश्मा लगा देखकर हालदार साहब की आखे भर आयी, क्योंकि कैप्टन तो मर गया है, लेकिन कुछ बच्चे सरकंडे का बना चश्मा नेताजी को पहना देते है क्योंकि उन्हे भी नेताजी की मूर्ति बिना चासमे के अच्छी नहीं लगती थी।

Similar questions