मूर्तिकार अपने सुझाव को अखबारों तक जाने से क्यों रोकना चाहता था जॉर्ज पंचम की नाक पाठ के आधार पर बताइए
Answers
मूर्तिकार अपने सुझाव को अखबारों तक पहुंचने से इसलिए रोकना चाहता था, क्योंकि वह पैसों का लोभी व्यक्ति था। वह पैसों के लालच में कुछ भी काम करने को तैयार था। उसने जॉर्ज पंचम की नाक लगाने के लिए जो सुझाव दिए वह सुझाव अखबारों तक इसलिए पहुंचने से रोकना चाहता था क्योंकि वह सुझाव नैतिक दृष्टि से ठीक नहीं थे। उसने देश के नेताओं की नाक उतारने 1942 में हुए शहीद बच्चों की मूर्तियों की नाप उतारने और जिंदा नाक काट पर लाने जैसे बेतुके सुझाव दिए थे, यदि यह सुझाव आम जनता तक पहुंच जाते तो लोग मूर्तिकार के विरोध में खड़े हो जाते, इसलिए मूर्तिकार अपने सुझावों को अखबार तक जाने से रोकना चाहता था, ताकि उसकी फजीहत न हो।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
जॉर्ज पंचम की नाक पाठ के आधार पर बताइए कि आप किन किन मानवीय मूल्य को अपनाना चाहेंगे
https://brainly.in/question/10541076
.............................................................................................................................................
‘जार्ज पंचम की नाक’ कहानी का सार
https://brainly.in/question/10683566
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○