मूर्तिकार पत्थर की तलाश में कहा कहा गया ? निराश लौटने पर उसने क्या कहा? (पाठ -2 जॉर्ज पंचम की नाक के आधार पर बताएं )
Answers
¿ मूर्तिकार पत्थर की तलाश में कहा कहा गया ? निराश लौटने पर उसने क्या कहा? (जॉर्ज पंचम की नाक के आधार पर बताएं )
✎... मूर्तिकार पत्थर की तलाश में देश के अनेक हिस्सों में गया। मूर्तिकार ने हिंदुस्तान के पहाड़ी प्रदेशों और पत्थरों की खदानों के दौरे पर निकल पड़ा । उसने हिंदुस्तान का चप्पा चप्पा खोज डाला। मूर्तिकार सबसे पहले दिल्ली से मुंबई पहुंचा वहाँ उसने दादाभाई नैरोजी, गोखले, तिलक, शिवाजी, कवसीजी, जहांगीर सबकी नाक टटोली, लेकिन उसे नाप की नाक नहीं मिली। उसके बाद वह गुजरात गया वहाँ गांधी जी, सरदार पटेल, विट्ठल भाई पटेल, महादेव देसाई की मूर्तियों की नाक नापी। फिर वो बंगाल गया। वहाँ पर टैगोर, बोस और राजा राममोहन राय की नाक का नाप लिया। उसके बाद वह बिहार होता हुआ उत्तर प्रदेश आया। उत्तर प्रदेश के बाद वह मद्रास भी पहुंचा और मैसूर, केरल आदि प्रदेशों का दौरा करता हुआ पंजाब पहुंचा। सबसे आखिर में वो वापस दिल्ली आया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
‘जार्ज पंचम की नाक’ कहानी का सार।
https://brainly.in/question/10683566
जॉर्ज पंचम की नाक पाठ के आधार पर बताइए कि आप किन किन मानवीय मूल्य को अपनाना चाहेंगे।
https://brainly.in/question/10541076
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
Murti Jaise Pathar Ki Khoj ke liye pahadan aur Pathar Ki Khan ke Dor per Kaun jata hai