Hindi, asked by s2367bhavya00933, 4 days ago

मेरी ताकत क्या हैं दस वाक्य लिखिए।​

Answers

Answered by xxMahiraxx
2

आप किस क्षेत्र में मजबूत हैं, और कहाँ पर आप में सुधार की जरूरत है, ये जानकर आपको आपकी पर्सनल लाइफ को और आपकी प्रोफेशनल व्यवहार को स्थिर बनाने में मदद मिल सकती है। आत्म-ज्ञान एक ऐसा बेहद शक्तिशाली टूल है, बहुत से लोग जिसकी केवल इसलिए उपेक्षा करते हैं, क्योंकि ये या तो उनके लिए मुश्किल या असुविधाजनक है, या शायद इसकी वजह से उन्हें अनकम्फर्टेबल महसूस होता है। हो सकता है कि कुछ किसी इंसान की ताकत हो, जरूरी नहीं कि वो किसी और दूसरे इंसान के लिए भी उतनी ही मायने रखती हो, जो कि आपको ये जानने में मदद कर सकती है, कि आपके गुण आपकी ताकत हैं या फिर ये आपकी एक कमजोरी की तरह हैं। हालाँकि ये एक ऐसी बात है, जिसे आपको अपने आप से पता लगाना होगा, फिर भी अगर आप चाहें तो ऐसे बहुत सारे प्रयोग हैं, जिनकी मदद से आप आपके जॉब इंटरव्यू के लिए या फिर किसी पर्सनल कारण से, आपकी ताकत और आपकी कमजोरियों का पता लगा सकते हैं। साथ ही यहाँ पर कुछ ऐसे बहुत सारे सुझाव मौजूद हैं, आप जिन्हें किसी जरूरी जगह पर, खासकर एक जॉब इंटरव्यू में प्रैक्टिकली भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Answered by s21558viiiyash200002
4

Answer:

1. मेरी ताकत मेरा परिवार है ।

2. मेरी ताकत मेरी इक्छा सकती हैं।

3.मेरी ताकत मेरा शारीरिक बल हैं

4. मेरी ताकत मेरे दोस्त हैं

5. मेरी ताकत मेरा शरीर है

6 . मेरी ताकत मेरा ज्ञान है

7. मेरी ताकत मेरे गुरू है

8. मेरी ताकत मेरी किताब है

Similar questions