Hindi, asked by sambhav3710, 1 year ago

मेरा देश बदल रहा है विषय पर निबंध​

Answers

Answered by Reetu1234
0

'मेरा देश बदल रहा है' यह कोई नया नारा नहीं है। अक्सर सरकारें इस टाइप के नारे को आधार बनाकर चुनाव लड़ती व जीतती हैं। मजा देखिए, महज साल दो साल के भीतर ही सरकार ने घोषित करना भी शुरू कर दिया- देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा। जो साठ साल में देश को न बदल पाए, हमने मात्र दो साल में ही बदलकर रख दिया! हैं न हम उनसे बेहतर।

और जनाब देश भी क्या खूब बदला है। जिस 'भारत माता की जय' के जयकारे पहले कभी-कभार लगा करते थे, अब हर गली-मोहल्ले में लगातार सुनाई पड़ते रहते हैं। 'राष्ट्रवाद' और 'गाय' के प्रति जो 'सम्मान' बढ़ा है, उसका तो कुछ पूछिए ही मत। देखा-दाखी, अब तो मैंने भी एक गाय अपने घर में पाल ली है। ताकि मेरी 'देशभक्ति' पर कोई 'शक' न कर सके।

मेरा देश ऐसा बदला है कि अब मुझसे भिखारी भी डिजिटल रूप में भीख मांगता नजर आता है। भीख लेते हुए सेल्फी लेता है। एक-दो रुपया नहीं सीधा पांच सौ का नोट मांगता है। अरे, ऑटोवाला तक तो 'पेटीएम' से पेमेंट ट्रांसफर करने को कहने लगा है। देश के बदलने के साथ-साथ अच्छे दिन भी ऐसे धांसू आए हैं कि तेल से लेकर टैक्स तक गर्दन पर छूरी लेकर सवार हो गए हैं। आखिर मेरा देश बदल जो रहा है।

पर कोई नहीं। मेरे देश की जनता बहुत सयानी व समझदार है, हर बदलाव और बोझ को हंसते-हंसते झेलने का दम-खम रखती है। वो तो सोशल मीडिया पर फैल रहे 'मेरा देश बदल रहा है' के नारे को ही 'हकीकत' मानकर चल रही है। जनता का सीना गर्व से फूला हुआ है। अमां, मजाक न समझो। सही कह रहा हूं।

Similar questions