Hindi, asked by ekhlaquehussain1845, 1 year ago

मेरे देश के नाम खत400words

Answers

Answered by SHASHIKAPOORKATROLIY
1

डाक विभाग की बच्चों के लिए ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता 15 जून से शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का विषय रवींद्रनाथ ठाकुर की रचना अामार देशेर माटी से प्रेरित मेरे देश के नाम खत है। पत्र को माई गव पोर्टल पर भी भेजा जा सकता है। इस प्रतियोगिता में 18 व 18 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागी भाग ले सकते है।प्रवर अधीक्षक वसुंधरा गुल्हाने ने बताया सोशल मीडिया, ईमेल, इंटरनेट, वॉट्सएप, फेसबुक के जमाने में पिछड़ते जा रही पत्र लेखन की विधि को जीवित रखने के लिए जिले में ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता कराई जा रही है। 18 साल से कम उम्र के विद्यार्थी मेरे देश के नाम खत विषय पर पत्र लिखेंगे और 30 सितंबर तक पोस्ट ऑफिस के लिए भेजेंगे। डाक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी स्कूलों में जाकर पत्र लेखन की प्रेरणा दे रहे हैं।  


Similar questions