Hindi, asked by rudrammanayak, 6 hours ago

मेरेविद्यालय केपुरानेवदन िापस लौट आए’ पर वनबिंध वलवखए​

Answers

Answered by professorkplayz
0

Answer:

ewfgcbyugbvweayu enjoy

Explanation:

Answered by satyaveersaharan1234
2

Answer:

विद्यालय का नाम सुनते ही हमने अपने पुराने दोस्ती की याद आती हैं। विद्यालय के नाम से हमे उन सभी शरारतो की याद आती हैं जो हम स्कूल में अंतिम बेंच पर बेठ कर करते थे। मेरा विद्यालय 3 मंजिला हैं जो की गाँव से बाहर करीब 1 किलोमीटर दूर हैं।

मेरे विद्यालय के शिक्षक काफी दयालु हैं और इनके साथ स्कूल में पढने वाले विद्यार्थी भी काई संस्कारी हैं। हमे रोज सुबह स्कूल की वर्दी पहन कर स्कूल जाना पसंद हैं। स्कूल में हमे रोज नई नई चीजों के बारे में सीखाया जाता हैं। कहते हैं जो चीज़े हमे घर और विद्यालय में सिखाई जाती हैं वो हमें कही और सीखने को नहीं मिल सकती। एक विद्यार्थी के जीवन में विद्यालय का काफी महत्त्व होता हैं। विद्यालय में पढाई के साथ वो संस्कार भी सीखाये जाते हैं जो हमारे जीवन और हमारे भविष्य के लिए एक वरदान साबित हो सकते हैं।

मेरा विद्यालय सख्त कानून और अनुशाशन के लिए काफी मशहूर हैं। विद्यालय के वे सभी नियम और कायदे हमे भविष्य में एक अच्छा विद्यार्थी बनने में मदद करते हैं।

Similar questions