Hindi, asked by sanchimanchanda44, 7 months ago

मेरा विद्यालय मेरे घर से 2 किलोमीटर दूर है इस वाक्य में कौन सा कारक आएगा​

Answers

Answered by sejalghungre
0

Answer:

it is aapadan karak

Explanation:

if useful mark me brainliest

Answered by shishir303
0

मेरा विद्यालय मेरे घर से 2 किलोमीटर दूर है, इस वाक्य में कौन सा कारक आएगा।

मेरा विद्यालय मेरे घर से 2 किलोमीटर दूर है।

कारक भेद : अपादान कारक

कारक शब्द : से

व्याख्या :

अपादान कारक में अलग होने का भाव प्रदर्शित होता है, अर्थात संज्ञा व सर्वनाम के जिस शब्द से किसी वस्तु के अलग होने का बोध होता हो वहां अपादान कारक होता है।

अपादान कारक को 'से' चिन्ह द्वारा ही प्रकट किया जाता है। यहां पर इस वाक्य में घर और विद्यालय के अलग-अलग होने का बोध हो रहा है। यानि विद्यालय घर से अलग है इसलिए इस वाक्य में अपादान कारक आएगा।

#SPJ3

Learn more:

दिल पर ठेस लगी है इसका कारक पहचान कर उसका भेद चाहिए।

https://brainly.in/question/27074204

रेखांकित वाक्यों के कारक पहचान कर उसका भेद लिखिए

(i) हम बिल्ली से तंग आ गए।

(ii) सुबह उठते ही मैं रसोई में कुछ लेने गया।

(iii) नौकर ने बोरी का सिरा बंद कर दिया।

https://brainly.in/question/10686736

Similar questions