मेरे विद्यालय विषय पे अनुच्छेद लिखिए (35-40 शब्द मे )
No spam plz❌️❌️❌️
Answers
Answered by
6
Answer:
मेरा विद्यालय दिल्ली शहर में स्थित है यह मेरे घर से पांच मिनट की दूरी पर ही पड़ता है यह एक आदर्श विद्यालय हैं. मेरा विद्यालय नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक है. मेरा विद्यालय दो मंजिला इमारत में बना हुआ है जिसमें तीस हवादार कक्ष है. मेरे विद्यालय के चारों ओर सफेद रंग किया गया है जो कि देखने में बहुत ही सुंदर और मन को शांति पहुंचाता है.
Mera Vidyalaya Essay in Hindi
Get Some Mera Vidyalaya Essay in Hindi for Student – 150, 250, 500 or 1100 words.
विद्यालय में बीस अध्यापक-अध्यापिकाओं का स्टाफ है जो कि हमें अलग-अलग विषय पढ़ाते है. विद्यालय के पीछे एक ग्राउंड है जिसमें पेड़ पौधे लगे हुए हैं और हम वहीं पर सुबह प्रार्थना करते हैं और आधी छुट्टी होने पर वही पर हम खेलते है. हमारे विद्यालय का परिणाम हर बार शत-प्रतिशत रहता है.
Answered by
7
Answer:
मेरे विद्यालय पर अनुच्छेद। Articles on my school Hindi!
मैं एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं पढ़ता हूं। मेरे विद्यालय का नाम__________है । इसकी गिनती शहर के प्रसिद्ध विद्यालयों में एक है। पढ़ाई,
खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों हमारे स्कूल का
प्रमुख हिस्सा है।
मेरे विद्यालय में लगभग 750 विद्यार्थी है। 30
से ज्यादा अध्यापक और अध्यापिका है। इनके
अतिरिक्त ४ लिपिक अध्यापक अध्यापिका है।
Hope it helps you
Thanku ❤️
Keep smiling ❤️
Similar questions