Hindi, asked by shm0618007jasleen, 10 hours ago

मार्या ने अपने अवकाश के समय उन बच्चों के लिए छोटी-सी पाठशाला खोल दी। रेखांकित में संज्ञा है -

भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
द्रव्यवाचक संज्ञा​

Answers

Answered by bhatiamona
0

मार्या ने अपने अवकाश के समय उन बच्चों के लिए छोटी-सी पाठशाला खोल दी। रेखांकित में संज्ञा है -

दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द स्पष्ट नहीं हो रहा है, इसलिए वाक्य में प्रयुक्त संज्ञाओं के  भेद इस प्रकार हैं।

मार्या : व्यक्तिवाचक संज्ञा

अवकाश : भाववाचक संज्ञा

पाठशाला : जातिवाचक संज्ञा

व्यक्तिवाचक संज्ञा में किसी व्यक्ति वस्तु अथवा स्थान के नाम का बोध होता है, मार्या में किसी व्यक्ति के नाम का बोध हो रहा है।

भाववाचक संज्ञा में किसी भाव आदि का बोध होता है, अवकाश मे किसी भाव का बोध हो रहा है।

जातिवाचक संज्ञा में किसी पूरे समूह अथवा समुदाय का बोध होता है। पाठशाला में किसी समूह के नाम का बोध हो रहा है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

" जब संज्ञा ने खोले अपने भेद "

https://brainly.in/question/13659253

Similar questions