मेरा यादगार सफर के बारे में 600 सब्द लिखे
Answers
गर्मियों की छुट्टियों में, में और मेरा परिवार हर साल की तरह शहर से दूर घूमने जाते है। इस साल कहा जानेका यह बहोत बड़ा सवाल था और मैने जलादिसे पापा को बाली जाने की अपनी इच्छा व्यक्त की। पापा भी तैयार हो गए। मैने अपनी बैग पैक करना चालू की और हमारे जाने का समय आया।
बाली, इंडोनेशिया में आता है। उधर जाने के लिए हवाईजहाज ही साधन था। पहली बार में जहाज में बैठने वाला था, इसलिए मुझे बहोत खुशी होरही थी। जैसे ही जहाज ने टेक ऑफ किया ऊपर से मुंबई का पूरा दृश्य मेरे आंखों में कैद हो गया। बहोत सुंदर दृश्य था। जहाज में मैंने मूवी देखे और मेरा सफर कैसे कट गया मुझे समझ ही नहीं आया। बाली में लैंड होने पर उधर के ऊंचे पेड़, साफ सड़के यह सब देखकर मन प्रसन्न हुआ और यह मेरे जिंदगी का सबसे यादगार सफर रहा।
the process by which green plants make their food is called photosynthesis