Hindi, asked by Mkstyle5037, 3 months ago

मुरझाए हुए पौधे देखकर विजय ने क्या किया?​

Answers

Answered by sangitadum90
0

Usain pani diya our usko shop main rakha

Answered by prakharuts015
0

Answer:

मुरझाए हुए पौधों को पानी देने से उनकी पत्तियाँ फिर से हरी हो जाती हैं। जमीन से मिलने वाला आवश्यक पोषक तत्व पानी के सहारे ही पत्तियों और पौधों के विभिन्न भाग तक जाते हैं।

Explanation:

मरते पौधों को हरा-भरा रखने के लिए उतना ही पानी देंना जितनी जरुरत हो, गमले का आकार, बड़ा हो, गमलों को अधिक धुप से बचाए, अधिक खाद ना दें और समय से गुड़ाई करते रहें| ज्यादा समय तक तापमान लो रहने से एक फफूदी (जो कम तामपान पर उगती है) पेड़ के अंदर चलने वाले पानी की वाहिकाओं को बंद कर देती है। जिस कारण पानी का प्रवाह ऊपर की तरफ नही जा पाता है। इससे पत्तियां सूख जाती हैं|

अत: सही उत्तर है, मुरझाए हुए पौधों को पानी देने से उनकी पत्तियाँ फिर से हरी हो जाती हैं। जमीन से मिलने वाला आवश्यक पोषक तत्व पानी के सहारे ही पत्तियों और पौधों के विभिन्न भाग तक जाते हैं।

#SPJ2

Similar questions