Science, asked by rajeshsaw681, 4 days ago

मुरली और घास की जड़ में क्या अंतर दिखाई देते हैं​

Answers

Answered by shishir303
0

मूली और घास की जड़ में क्या अंतर दिखाई देते हैं​...?

➲ मूली और घास की जड़ों में यह अंतर दिखाई देता है कि मूली जो जड़ का ही एक रूप है, वह जमीन के अंदर तो होती है, लेकिन उसके पौधे को उखाड़ने पर मूली आसानी से जमीन के अंदर से निकल जाती है। इसके विपरीत घास की जड़ गहराई तक अंदर जमीन में प्रवेश कर जाती हैं और वह घास को उखाड़ने पर उसकी जड़ें आसानी से नहीं निकलती। मूली जमीन के अंदर बेहद गहराई और मजबूती से नही धंसी होती जबकि घास की जड़ें जमीन के अंदर गहराई से धंसी होती हैं और उखाड़ने पर आसानी से नही उखड़ती।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions