Political Science, asked by XXWarLockxX4108, 11 months ago

मारवाड़ लोक परिषद् का प्रथम सार्वजनिक अधिवेशन कब व कहाँ हुआ?

Answers

Answered by punit35327
0

Answer:

31दिसम्बर 1929को पजाबं की राजधानी लाहौर में हुआ

Answered by shishir303
0

मारवाड़ी लोक परिषद का प्रथम सार्वजनिक अधिवेशन 7 से 9 फरवरी 1942 को लाडनूं में रणछोड़ दास गट्टानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ था।

Explanation:

मारवाड़ लोक परिषद की स्थापना 18 मई 1938 को रणछोड़ दास गट्टानी ने की थी।

मारवाड़ लोक परिषद की स्थापना का उद्देश्य किसानों के लिए कल्याणकारी कार्यों को करना था और जागीरदारों व जमीदारों के विरुद्ध किसानों के हित के लिए आंदोलन छेड़ना था। मारवाड़ लोक परिषद के प्रमुख नेताओं के नाम जय नारायण व्यास, अभयमल जैन, छगनराज चौपासनी व रणछोड़ दास गट्टानी आदि थे। इसका प्रथम अधिवेशन 7 से 9 फरवरी 1942 को लाडनूं में संस्था के अध्यक्ष रणछोड़ दास गट्टानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ था। मारवाड़ लोक परिषद के नेतृत्व में किसानों ने लाल - बागों की समाप्ति के लिए जागीरदारों के विरुद्ध एक आंदोलन 7 सितंबर 1939 को छेड़ा था।

Similar questions