History, asked by kumarsahil84258, 10 months ago

मारयान और जर्मनी या कौन थे​

Answers

Answered by praveenrathi
6

Answer:

उत्तर :  

मारीआन और जर्मेनिया दो नारियों के चित्र हैं। उन्हें राष्ट्रों के रूपकों के रूप में चित्रित किया गया है । मारीआन फ्रांसीसी गणराज्य का प्रतिनिधित्व करती है , जबकि जर्मेनिया जर्मन राष्ट्र का रूपक है । वास्तव में 18वीं तथा 19वीं सदी में कलाकारों ने राष्ट्रों को मानवीय रूप प्रदान किया और उनकी अभिव्यक्ति एक साधारण नारी के रूप में की । फ्रांस में 1850 में एक डाक टिकट पर मारीआन की तस्वीर छापी । उसकी प्रतिमाओं को सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया ताकि लोगों में राष्ट्रीय भावना जागती रहे । जर्मेनिया को बलूत वृक्ष के पत्तों का मुकुट पहने दिखाया गया,  क्योंकि जर्मन में बलूत को  वीरता का प्रतीक माना जाता है।

महत्व :

इन चित्रों ने लोगों को राष्ट्रीयता की भावना को प्रबल बनाया । इससे भी बढ़कर मारीआन ने फ्रांस को तथा जर्मेनिया ने जर्मनी को एक अलग राष्ट्र के रूप में पहचान दी।

आशा है कि है उत्तर आपकी मदद करेगा।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  

निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखें-

(क) ज्युसेपे मेत्सिनी

(ख) काउंट कैमिलो दे कावूर

(ग) यूनानी स्वतंत्रता युद्ध

(घ) फ्रैंकफर्ट संसद

(ङ) राष्ट्रवादी संघर्षों में महिलाओं की भूमिका  

फ्रांसीसी लोगों के बीच सामूहिक पहचान का भाव पैदा करने के लिए फ्रांसीसी क्रांतिकारियों ने क्या कदम उठाए?

Answered by lalitkumar30329
2

आशा है कि आपको यह उत्तर ममद kar ga

Attachments:
Similar questions