Hindi, asked by Shravya3126, 8 months ago

. मुसीबत पड़ने पर मित्र के द्वारा किए गए 'उपकार' पर अनुच्छेद लिखिए | *​

Answers

Answered by shishir303
0

    मुसीबत पड़ने पर मित्र के द्वारा किए गए 'उपकार' पर अनुच्छेद

कहते हैं कि सच्चा मित्र वही होता है, जो संकट की घड़ी में तुरंत काम आए। मेरा एक ऐसा ही सच्चा मित्र था और है। उसका नाम विमल था। उसने संकट की घड़ी में मेरी बड़ी मदद की और मित्रता का धर्म निभाया। एक बार मेरे पिताजी बहुत बीमार पड़ गए। इस कारण वे बहुत समय तक अपनी नौकरी पर नहीं जा पाए। काम पर न जाने के कारण उन्हे वेतन भी नही मिला और घर की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो चली थी। उसी समय मुझे अपने विद्यालय की फीस भरने थी नही तो मुझे परीक्षा में बैठने को नही मिलता। विद्यालय से मुझे अल्टीमेटम मिल गया था कि शीघ्र से शीघ्र फीस भरूं। मेरी समझ में नहीं आ रहा था मैं क्या करूं। घर में कुछ बोल नहीं सकता था क्योंकि घर की परिस्थितियां मुझे पता थीं। मेरे मित्र विमल को जब मैंने इस बात का जिक्र किया तो वे तुरंत होकर बोला तुमने पहले बताया क्यों नहीं, वह उसी समय मुझे अपने घर ले गया और अपनी गुल्लक तोड़ कर तुरंत सारे पैसे निकालकर गिने। थोड़े पैसे कम पड़ गए तो वह उसने अपनी माँ से ले लिए और मुझे फीस भरने को पैसे दे दिये। इस तरह मैं समय पर अपनी फीस भर पाया और परीक्षा में भी बैठ गया। मित्र द्वारा किए गए उपकार को मैं आज तक नहीं भूल पाया नहीं तो अगर वह समय पर मेरी मदद नहीं करता तो मैं मेरा एक वर्ष बर्बाद हो गया होता। ऐसी सच्ची मित्रता को नमन, जो समय पड़ने पर मित्रता धर्म निभाने से नही चूकती। आज भी वो सबसे सच्चा मित्र है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

"परोपकार की भावना लोककल्याण की भावना से पूर्ण होती है। " कथन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए स्पस्ट करे कि हमे परोपकार से भरा जीवन क्यों जीना चाहिए ।

https://brainly.in/question/10062379

कृतज्ञता महान है, इस पर लेख

https://brainly.in/question/14102237

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions