Hindi, asked by kartik6274, 2 months ago

मिसाइल किसे कहते हैं? भारत में किन-किन प्रक्षेपास्त्रों का निर्माण आरंभ हो चुका है?​

Answers

Answered by anjanamayank140
0

Explanation:

no spam.............

Answered by ashutosh91528
0

Answer:

अग्नि-I प्रथम परीक्षणः जनवरी 2002 इस मिसाइल का वजन 12 टन है और इसकी लंबाई 15 मीटर है. इसकी मारक क्षमता 700-1200 किलोमीटर है. इस मिसाइल का संचालन अधिकार स्ट्रेटजिक फोर्स कमांड के पास है.

2. अग्नि-II प्रथम परीक्षणः अप्रैल 1999 इस मिसाइल का वजन 18 टन है और इसकी मारक क्षमता 2000-2500 किलोमीटर है. इस मिसाइल के सफल परीक्षण ने चीन और पाकिस्तान की नींदें उड़ा दी थीं. क्योंकि इसकी मारक क्षमता में दोनों देशों के कई बड़े शहर आते हैं.

3. अग्नि-III प्रथम परीक्षणः जुलाई 2006 इस मिसाइल का वजन 48 टन है और इसकी लंबाई 17 मीटर. इस मिसाइल की मारक क्षमता 3500 किलोमीटर है. यह अपने तरह का विश्व के सबसे घातक हथियारों में से एक है. यह मिसाइल न्यूक्लीयर क्षमता से भी संपन्न है.

4. अग्नि-IV प्रथम परीक्षणः नवंबर 2011 इस मिसाइल का वजन 17 टन है और इसकी लंबाई 20 मीटर. इस मिसाइल का निर्माण अग्नि-II और अग्नि-III के बीच की कड़ी को पूरा करने के लिए किया गया था.

5. अग्नि-V प्रथम परीक्षणः अप्रैल 2012 इस मिसाइल का वजन 49 टन है और इसकी लंबाई 17.5 मीटर.5000 किलोमीटर तक मार करने वाली अग्नि-5 भारत की पहली इंटर-कॉन्टिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल है.

Similar questions