मास्क की आत्मकथा इन हिंदी
Answers
Answer:
here is your answer
आज कोरोना काल में एक चीज ऐसी है जो पूरी दुनिया के लिए जरूरी हो गई है. वो चीज है मास्क, लेकिन क्या आपने कभी सोचा की जो मास्क आप पहनते हैं. उसने कितनी लंबी यात्रा तय की है. वो पहले कैसा दिखाई देता था? मास्क का इतिहास बहुत दिलचस्प है...
Subscribe to updates
नई दिल्ली: पिछले कई सौ वर्षों में कोरोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रहे मास्क ने कितने पड़ाव तय किए हैं. क्या आपको इसी जानकारी है कि कितनी बार मास्क का चेहरा बदला है? आज जो मास्क आपके लिए जीवन रक्षक और वायरस के खिलाफ सुरक्षा कवच है. उस मास्क की यात्रा के बारे में आपने कभी सोचा है. कहां से शुरू हुआ, कैसे बना, कहां पहुंचा, कहां कहां इस्तेमाल हुआ?
'मास्क' का इतिहास
साल 1340
Advertising
Advertising
साल 1340 में बीक मास्क कहलाया, जब प्लेग की शुरुआत हुई थी. उस वक्त बदबू से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल किया जाता था. जानकारी के अनुसार चोंचदार मास्क में फूलों की पत्तियों से खुशबू होती थी.
साल 1600
करीब साल 1600 में रुमाल का इस्तेमाल मास्क के तौर पर हुआ. नाक और मुंह ढकने के लिए इस्तेमाल होने लगा.
साल 1897
आपको बता दें, साल 1897 में सर्जिकल मास्क अस्तित्व में आया. जब बैक्टीरिया की समझ के बाद रुमाल का बेहतर संस्करण किया गया.
साल 1910
साल 1910 में N-95 मास्क का पहला प्रारूप आया. चीन के मंचूरिया में प्लेग महामारी फैली तो महीन तार की जाली, सूती कपड़े से मास्क बनाया गया.
साल 1918
साल 1918 में स्पेनिश फ्लू आया तो उस बुरे वक्त में महामारी में मास्क लगाना प्रतीक बना और फिर मास्क का इस्तेमाल होने लगा.
साल 1930-40
साल 1930-40 में एयर फिल्टर गैस मास्क आया. जब विश्व युद्ध में जहरीली गैस से बचने के लिए इस्तेमाल किया गया.
साल 1961
साल 1961 में 3M सर्जिकल मास्क आए. दुनिया में पहली बार बबल वाला मास्क बना. जो मास्क के इतिहास में बड़ा बदलाव था.
साल 1970
पहली बार साल 1970 में N-95 मास्क तैयार हुए. पहली बार मापदंड और नियम तय हुए.
साल 1972
दो साल बाद ही यानी सन् 1972 में सिंगल यूज N-95 मास्क बनाए गए. 3M ने पहला सिंगल यूज N-95 मास्क बनाया था.
साल 1990
साल 1990 में टीबी से बचाव में मास्क की अहम भूमिका देखी गई. इलाज के दौरान N-95 मास्क का इस्तेमाल किया गया.
साल 2003
साल 2003 में चीन में सार्स महामारी में मास्क पहनना आम हो गया.
साल 2005
साल 2005 में प्रदूषण से बचाव में इस्तेमाल हुआ. प्रदूषण से बचने में N-95 मास्क का इस्तेमाल होने लगा.
साल 2010
साल 2010 में मशहूर फैशल डिजाइन एलेक्सेंडर मैक्वीन ने अपने फैशन शो में मास्क को फैशन गैजेट के तौर पर कुछ इस तरह से प्रस्तुत किया था.
साल 2020
लेकिन किसने सोचा था 2020 के चार महीने भी नहीं बीते होंगे और मास्क हमारे जीन का हिस्सा बन चुका होगा. साल 2020 में कोरोना महामारी में मास्क जीवन शैली का हिस्सा बना और वायरस से बचने में N-95 मास्क सबसे कारगर साबित हो रहा है..
Hope it helps. Plz mark as brainliest
Answer:
साहित्य में आत्मकथा (autobiography) किसी लेखक द्वारा अपने ही जीवन का वर्णन करने वाली कथा को कहते हैं। यह संस्मरण (memoir) से मिलती-जुलती लेकिन भिन्न है। जहाँ संस्मरण में लेखक अपने आसपास के समाज, परिस्थितियों व अन्य घटनाओं के बारे में लिखता हैं वहाँ आत्मकथा में केन्द्र लेखक स्वयं होता है।[1] आत्मकथा हमेशा व्यक्तिपरक (subjective) होती हैं, यानि वह लेखक के दृष्टिकोण से लिखी जाती हैं। इनमें लेखक अनजाने में या जानबूझ कर अपने जीवन के महत्वपूर्ण तथ्य छुपा सकता है या फिर कुछ मात्रा में असत्य वर्णन भी कर सकता है।[2] एक ओर आत्मकथा से व्यक्ति के जीवन और परिस्थितियों के बारे पढ़कर पाठकों को जानकारी व मनोरंजन मिलता है, तो दूसरी ओर इतिहासकार आत्मकथाओं की जानकारी को स्वयं में मान्य नहीं ठहराते और सदैव अन्य स्रोतों से उनमें कही गई बातों की पुष्टी करने का प्रयास करते हैं।
Explanation:
make me brainlist answer(༎ຶ ෴ ༎ຶ)