Hindi, asked by ik0511120, 2 months ago

'मुस्कान एक औषधि है निबंध के आधार पर अपने विचार लिखिए
छात्र स्वयं करे।​

Answers

Answered by bhatiamona
7

'मुस्कान एक औषधि है निबंध के आधार पर अपने विचार लिखिए छात्र स्वयं करे।​

यह सत्य है , मुस्कान एक औषधि है | चेहरे में मुस्कान रखने से मनुष्य हमेशा खुश रहता है | यदि जब हम सामने वाले से भी मुस्कुरा कर बात करते है , सामने वाला भी खुश हो जाता है |

हम बात करें रो यदि डॉक्टर मरीज़ से हंस के बात कर ले तो उसकी आधी बीमारी तो ऐसे ही गायब हो जाती है | मुस्कान में बहुत बड़ी ताकत होती है | यह सब दुःख और गम भुला देती है | मुस्कान सब कुछ ठीक कर देती है |

मुस्कान एक कला है  जो हर इंसान एक दूसरे से मुस्कान के जरिए जोड़ कर रखता है।  

मुस्कान और हंसने-हंसाने की प्रवृत्ति में जादू है जो अनजान लोगों को करीब लाती है बीच की दूरियों को मिटाती है।  गुस्से को भी मुस्कान में बदल देती है |

जीवन जीने का संदेश दिया जाता है| हंसने से मुख की मांसपेशियों का व्यायाम होता है| हमें सबके साथ हंसी के साथ बात करनी चाहिए और बड़ा हो या छोटा |हंसने की इसी कला के कारण इंसान स्वस्थ बना रहता है और जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को जी भर के जीता है |

Similar questions