Hindi, asked by shubhankar13489, 1 year ago

मिस लीमा की अपनी कक्षा में विभिन्न क्षमताओं वाले विद्यार्थी हैं। कक्षा शिक्षण को समावेशी बनाने के लिए उसे निम्नलिखित में से किस से बचना चाहिए? *

Answers

Answered by kaashifhaider
0

मिस लीमा की अपनी कक्षा में विभिन्न क्षमताओं वाले विद्यार्थियों के शिक्षण को समावेशी  बनाने के लिए निन्म चीज़ों से बचना चाहिए।

Explanation:

  1. सभी विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता अलग अलग होती है , एक ही तरह की शिक्षण पद्यति सबके लिए उपयोग में नहीं लानी चाहिए।
  2. कमज़ोर विद्यार्थियों के लिए कई बार केवल कक्षा में दी गयी शिक्षा काम नहीं करती उनके लिए अलग से विशेष कक्षाएं चलाकर उनकी कमज़ोरी में सुधार करना चाहिए।
  3. डांटने एवं मारने की बजाए वार्तालाप से परेशानी का समाधान करना चाहिए।
  4. किताबी ज्ञान पर केंद्रित न होकर असली ज़िंदगी के उदाहरण को सामने रखना चाहिए।

शिक्षण मॉडल के तत्व​ क्या  हैं।

https://brainly.in/question/12108867

Similar questions