मिस लीमा की अपनी कक्षा में विभिन्न क्षमताओं वाले विद्यार्थी हैं। कक्षा शिक्षण को समावेशी बनाने के लिए उसे निम्नलिखित में से किस से बचना चाहिए? *
Answers
Answered by
0
मिस लीमा की अपनी कक्षा में विभिन्न क्षमताओं वाले विद्यार्थियों के शिक्षण को समावेशी बनाने के लिए निन्म चीज़ों से बचना चाहिए।
Explanation:
- सभी विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता अलग अलग होती है , एक ही तरह की शिक्षण पद्यति सबके लिए उपयोग में नहीं लानी चाहिए।
- कमज़ोर विद्यार्थियों के लिए कई बार केवल कक्षा में दी गयी शिक्षा काम नहीं करती उनके लिए अलग से विशेष कक्षाएं चलाकर उनकी कमज़ोरी में सुधार करना चाहिए।
- डांटने एवं मारने की बजाए वार्तालाप से परेशानी का समाधान करना चाहिए।
- किताबी ज्ञान पर केंद्रित न होकर असली ज़िंदगी के उदाहरण को सामने रखना चाहिए।
शिक्षण मॉडल के तत्व क्या हैं।
https://brainly.in/question/12108867
Similar questions