मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस कब व क्यों मनाया?
Answers
Answered by
3
hey!!!.
here is u r answer
22 december 1939.
here is u r answer
22 december 1939.
Attachments:
Answered by
5
Answer:
२२ दिसंबर,१९३९ को मुस्लिम लीग के अध्यक्ष मुहम्मद अली जिन्ना के नेतृत्व में कई भारतीय मुसलमानों ने मुक्ति दिवस मनाया था। ग्रेट ब्रिटेन के साथ द्वितीय विश्व युद्ध में प्रवेश करने के फैसले पर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के साथ परामर्श नहीं करने के वजह से सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था,इसी बात की खुशी मनाने के लिए मुक्ति दिवस मनाया गया था।
३० दिसंबर,१९०६ को ढाका,बांगलादेश में नवाब ख्वाजा सलीमुल्लाह द्वारा मुस्लिम लीग स्थापित किया गया था।मुस्लिम लीग का उद्देश्य था:अंग्रेज सरकार की तरफ भारतीय मुसलमानों की निष्ठा को बढ़ावा देना।भारतीय मुसलमानों के राजनीतिक और अन्य अधिकार और जरूरतों को सरकार के सामने प्रस्तुत करना।मुसलमानों के बीच अन्य समुदायों के प्रति शत्रुता की भावना पर काबू पाना।
Explanation:
Similar questions