Sociology, asked by rramakantkumar665, 11 months ago

मुस्लिम विवाह में वधू मूल्य को क्या कहा जाता है ?
(a) दहेज (b) रकम
(c) रुपया
(d) मेहर​

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा,

(d) मेहर​

व्याख्या :

मुस्लिम विवाह में वधू पक्ष को दी जाने वाली धनराशि में ‘मेहर’ कहलाती है, जो वरपक्ष द्वारा वधूपक्ष को दी जाती है, इसे वधू का मूल्य माना जाता है।

इस्लाम धर्म में मेहर विवाह के समय यह राशि नकद पैसों के रूप में अथवा घरेलू सामान अथवा संपत्ति आदि के रूप में दी जा सकती है।

इस्लाम धर्म के अनुसार वर-वधू की शादी के समय यह रिवाज है कि वर पक्ष वधू पक्ष को वधु के एवज में एक निश्चित धनराशि प्रदान करें, जैसे मेहर कहा जाता है, यह राशि दोनों पक्ष मिलकर तय करते हैं।

Similar questions