Hindi, asked by pkasdekar449, 2 months ago

मेसोपोटामिया के नगर के प्रमुख विशेषताएं लिखिए ​

Answers

Answered by shishir303
0

मेसोपोटामिया के नगर की प्रमुविशेषताएं इस प्रकार हैं...

  • मेसोपोटामिया के नगरों में अधिकतर मकान पक्के यानि ईंटों बने होते थे, जिनमें चिकनी मिट्टी का प्रयोग किया जाता था।
  • मेसोपोटामिया के नगरों में एक प्रधान मंदिर होता था, जो उस नगर का संरक्षक देवता माना जाता था इस देवता के लिए नगर के किसी पवित्र क्षेत्र में या किसी पहाड़ी पर या ईंटों के बने चबूतरे पर मंदिर का निर्माण किया जाता था. जिसे जिग्गूरत कहते थे।
  • मेसोपोटामिया के नगरों में जल निकासी की व्यवस्था बेहतरीन थी और जल निकासी के लिए नालियां बनी हुई थी।
  • कुछ नगरों के चारों ओर सुरक्षा के लिये दीवार होती थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

मेसोपोटामिया नगर में ‘हौज़' क्या था ?  

https://brainly.in/question/38153798

मेसोपोटामिया में कुशल परिवहन का सबसे सस्ता तरीका था...?

https://brainly.in/question/23837014  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions