मेसोपोटामिया में मिली पहली पट्टिका कौन सी थी
Answers
Answered by
3
Answer:
मेसोपोटामिया के विस्तार को दर्शाता मानचित्र मेसोपोटामिया का यूनानी अर्थ है "दो नदियों के बीच"। यह इलाका दजला (टिगरिस) और फ़ुरात (इयुफ़्रेटीस) नदियों के बीच के क्षेत्र में पड़ता है। इसमें आधुनिक इराक़ बाबिल ज़िला, उत्तरपूर्वी सीरिया, दक्षिणपूर्वी तुर्की तथा ईरान का क़ुज़ेस्तान प्रांत के क्षेत्र शामिल हैं। यह कांस्ययुगीन सभ्यता का उद्गम स्थल माना जाता है। यहाँ सुमेर, अक्कदी सभ्यता, बेबीलोन तथा असीरिया के साम्राज्य अलग-अलग समय में स्थापित हुए थे। हड़प्पा सभ्यता में मेसोपोटामिया को 'मेलुहा' कहा गया है। .
Answered by
0
Concept : मेसोपोटामिया में मिली पहली पट्टिका कौनसी थी?
Given : मेसोपोटामिया
Find : मेसोपोटामिया में मिली पहली पट्टिका कौनसी थी ?
Solution :
- मेसोपोटामिया की सभ्यता आज भी एक अद्भुत सभ्यता मानी जाती है ।
- " कीलाक्षर लिपि" ही मेसोपोटामिया में मिली वो पहली पट्टिका है जिसके मिलने से हमें मेसोपोटामिया के लोगो के रहें सेहेन का ज्ञान मिला।
- कीलाक्षर लिपि मेसोपोटामिया में निर्माण कार्य के दौरान मिली थी ।
- कीलाक्षर लिपि की यही विशेषता है की वो किसी गीली मिटटी की पटिया के ऊपर कीलों जैसे औज़ार से लिखी जाती है ।
- निर्माण कार्य के दौरान कीलाक्षर लिपि से बने कई व्यापारिक खाते भी मिले जिनका उपयोग उस समय हुआ करता होगा ।
- मेसोपोटामियन सभ्यता को सुमेरियन सभ्यता भी कहा जाता है ।
- सुमेरियन लोग गणित, व्यापार और विज्ञान के ज्ञाता थे ।
Conclusion :
- सभी जानकारियों के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि मेसोपोटामिया में मिली सबसे पहली पट्टिका एक " "कीलाक्षर लिपि" है ।
- इसीलिए हम यह कह सकते हैं कि मेसोपोटामिया कि सभ्यता के बेहद उन्नत सभ्यता थी और वह के लोग पढ़े लिखे थे ।
- यह जानकर इतिहास के प्रति सम्मान बढ़ जाता है ।
Project Code: #SPJ3
Similar questions