History, asked by bhartisingh78743, 7 months ago

मेसोपोटामिया में पशुपालन के लिए प्रसिद्ध कौन से घास के मैदान थे?
(NCERT, पृष्ठ सं.31)​

Answers

Answered by mdabrarali59
0

shaharikaran ki visheshta kya thi

Answered by franktheruler
0

मेसोपोटामिया में स्टेपी घास के मैदान पशु पालन

के लिए प्रसिद्ध थे।

  • मेसोपोटामिया में पूर्वोत्तरीमैदानी व पहाड़ी ढालों पर भेड़ बकरियों व गायों का पालन करते थे।
  • इन प्राणियों एसडी वे दूध तथा मांस प्राप्त करते थे। बड़ी संख्या में उन्हें नदियों से उन्हें मछलियां प्राप्त होती थी।
  • स्टेपी घास के मैदान ऊंची भूमि पर होते है । यह के लोगो की आजीविका का साधन खेती से अधिक पशु पालन है।
  • यह देखा गया कि मेसोपोटामियामें दस मिलीयन हेक्टेयर से भी अधिक प्राकृतिक चरागाह हैं।
  • यहां मैदान खुले हुए बिना पेड़ वाले घास के मैदान है। साथ ही यहां कर जंगली घास के मैदान तथा घास के जंगल भी पाए जाते है ।

#SPJ3

Similar questions