History, asked by poonambhardwaj83346, 1 month ago

मेसोपोटामिया मिथक में हाजा पक्षी किसे कहा जाता है?????​

Answers

Answered by shishir303
12

➲ मोर के लिये

✎... मेसोपोटामिया में हाजा पक्षी ‘मोर’ को कहा जाता था।

मेसोपोटामिया की सभ्यता इसका संबंध हड़प्पा सभ्यता से भी रहा है और उसमें मेलूहा शब्द हड़प्पा सभ्यता के लिए प्रयुक्त किया जाता था। मेसोपोटामिया के बारे में प्राप्त लेखों में मेसोपोटामिया को नाविकों का देश कहा जाता था।

मेसोपोटमिया में मिथक प्राप्त होता है जिसमें कहा गया है कि ‘तुम्हारा पक्षी हाजा पक्षी हो, उसकी आवाज राजाप्रसाद में सुनाई दे’ पुरातत्वविदों के अनुसार ‘हाजा’ पक्षी मोर था और उसे ‘हाजा’ नाम अपनी आवाज के कारण मिला था।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by parvataahirwar928
0

Explanation:

  • मौसम पार्टी पोटा मियां के मिथक में प्राप्त होता है जिसमें कहा गया है कि तुम्हारी पक्षी हाजा पक्षी हो उसकी आवाज राजा पहचान में सुनाई थी उपराष्ट्रपति वेदों के अनुसार हाजा पक्षी को मोर कहा था और उसे हाजा नाम अपनी अवाज को कारण मिला था
Similar questions