मेसोपोटािमया कᳱ लेखन कला कᳱ मुय िवशेषताएं या थी
Answers
¿ मेसोपोटामिया की सभ्यता में लेखन कला की मुख्य विशेषताएं क्या थीं ?
✎... मेसोपोटामिया की लेखन कला को कीलाकर लिपि के नाम से जाना जाता है।
मेसोपोटामिया की कीलाकार लेखन कला में किसी एक व्यंजन या अक्षर को व्यक्त नहीं किया जाता था, बल्कि किसी अक्षर समूह को ध्वनि का प्रतीक बनाया जाता था। इस कारण लेखन कला को सैकड़ों चिन्ह सीखने पड़ते थे और इस लिपि को गीली पट्टी पर लिखकर सूखने के लिए छोड़ दिया जाता था। इस तरह की लेखन कला स्थायी हो जाती थी। गीली मिट्टी की जो पट्टी होती थी उसे गीली मिट्टी की पट्टी पर सूखने से पहले ही गीली अवस्था में फटाफट लिखना होता था। इस तरह की लेखन कला के लिए एक विशेष कुशलता की आवश्यकता पड़ती थी। लेखन की भाषा सुमेरियन होती थी, बाद में सुमेरियन भाषा का स्थान अक्कदी भाषा में ले लिया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
मेसोपोटामिया सभ्यता के प्रमुख नगर कौन-कौन से हैं?
https://brainly.in/question/23133141
मेसोपोटामिया में कुशल परिवहन का सबसे सस्ता तरीका था?
https://brainly.in/question/23837014
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○