मिस्र की यात्रा पाठ का वाचन कर आपके द्वारा की गयी यात्रा के विषय मे लिखिए ?
Answers
Explanation:
यूं तो अपने पंजाब में कोई पर्वतीय पर्यटन स्थल ही नहीं है, फिर भी पड़ोस के राज्य हिमाचल के धर्मशाला, मैकलोडगंज, कुल्लू, मनाली, शिमला, डलहौजी और उनके आसपास के सेटेलाइट स्थल धर्मकोट वगैरह काफी नजदीक पड़ते हैं। एक बार गाड़ी में बैठो और ठीक होटल के सामने आकर उतरो। सामान को बार-बार उतारने, चढ़ाने, संभालने की कोई दिक्कत नहीं।
धर्मशाला, मैकलोडगंज, कुल्लू, मनाली, शिमला, डलहौजी से उकताए बच्चे, इस बार उत्तराखंड का मन बना चुके थे और उधर टीवी, इंस्टा न्यूज, समाचार पत्र आदि वर्षा, बाढ़, भूमि स्खलन, रास्तों का बंद होना आदि की अपनी खबरों से सब के इरादे ध्वस्त कर रहे थे। 2012 की उत्तराखंड की त्रासदी की ओर भी बार-बार मन जा रहा था। सुझाव तो यह भी था कि कहीं जाना ही है तो डलहौजी तक हो आते हैं। चार-साढ़े चार घंटे का रास्ता, दो दिन रुको और पहाड़ की सैर की मोहर भी लग जाएगी। शिमला तक का दिलासा भी दिया जा रहा था। इधर तीन-चार दिनों से समाचार सबका मूड बदलने में लगे थे। निर्णय समुद्र तट से 1938 मीटर की ऊंचाई पर स्थित उत्तराखंड के झीलों के नगर नैनीताल का हुआ।