'मंसाराम' का चरित्र चित्रण कीजिए।
Answers
'मंसाराम' का चरित्र चित्रण....
➩ मंसाराम मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित निर्मला नामक उपन्यास का पात्र है, वह उपन्यास के मुख्य पात्र तोताराम का बड़ा पुत्र है। तोताराम निर्मला का पति है, जो निर्मला से उम्र में काफी बड़ा है।
➩ मंसाराम पढ़ाई में बेहद तेज और परिश्रमी भी है। उसकी स्मृति बेहद तीव्र है, वह सदैव अपनी कक्षा में प्रथम आता है।
➩ मंसाराम को खेलने का भी शौक है और वह फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों को खेलता है। वह अपने विद्यालय की हॉकी टीम का कप्तान भी है। विद्यालय प्रधानाध्यापक सहित सारे अध्यापक उसको बेहद पसंद करते हैं।
➩ मंसाराम बेहद साहसी भी है। जब घर में एक साँप घुस जाता है, तो मंसाराम जरा भी नही घबराता और अपनी हॉकी के डंडे से साँप को मार डालता है।
➩ मंसाराम स्वभाव से भोला और मन का कोमल है। जब निर्मला मंसाराम से अंग्रेजी सीखती है, तब तोताराम दोनों पर शक करते हैं, इससे मंसाराम के दिल को दुख पहुँचता है।
➩ वो बेहद स्वाभिमानी भी है, अपने पिता तोताराम द्वारा उस निर्मला के प्रति शक करने पर वो अपने जान देकर अपनी निर्दोषता को सिद्ध करता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○